जब प्रेमी और प्रेमिका मिलते हैं तो एक दूसरे को छूने की ललक एक दूसरे के मन में होती ही है और जब छूने की बात आये तो किस यानी एक दूसरे को होंठों से चूमना जिसे चुम्बन कहते हैं से बेहतर भला एक दूसरे का और कौनसा स्पर्श हो सकता है.
कवियों से लेकर मनोविज्ञानियों के लिए चुम्बन एक रहस्य रहा है. आखिर हम अपने साथी को होंठों से क्यों चूमना चाहते हैं. दूसरी तरफ वैज्ञानिक पूछते हैं कि मानवीय उद्विकास में चुम्बन किस तरह अस्तित्व में आया. आज हम आपको दुनिया भर में लोकप्रिय चुम्बनों के बारह मुख्य प्रकार बताएँगे.

- सूखा या ड्राई किस :
एक दूसरे को होंठों को बाहर से हल्का सा छूना ड्राई किस कहलाता है. यह बहुत अधिक आत्मीय नहीं होता है और बहुत बार कैजुअली भी किया जाता है. प्रेमी प्रेमिका या पति पत्नी जब सुबह अपने अपने ऑफिस के लिए निकल रहे होते हैं तो वो एक दूसरे को सूखा चुम्बन दे सकते हैं. इसमें होंठ मात्र कुछ पलों के लिए एक दूसरे के संपर्क में आते हैं. यह एक त्वरित, हल्का चुम्बन है जो प्रेमी प्रेमिका या पति पत्नी के बीच अपनेपन और संवेदनशीलता को प्रदर्शित करता है। - फ्रेंच किस या गहरा चुम्बन:
फ्रेंच किस या गहरा चुम्बन बहुत अधिक निकटता को दर्शाने वाला फुर्सत के पलों का चुम्बन होता है. इसमें किस करते हुए प्रेमी प्रेमिका न सिर्फ होंठों से एक दूसरे को चूमते हैं बल्कि उनकी जीभें भी एक दूसरे के संपर्क में आती हैं. - एस्किमो किस:
यह एक नॉन-लिप किस है क्योंकि इसमें होंठों का इस्तेमाल नहीं होता है. प्रेमी प्रेमिका एक दूसरे के करीब आकर एक दूसरे को एक दूसरे की नाक से छूते हैं. यह बहुत ही मनमोहक किस है और इसे करने के लिए ज़रूरी नहीं होता है कि दोनों व्यक्तियों के बीच में प्रेमी प्रेमिका का ही रिश्ता हो. यह किस दो व्यक्तियों के बीच के दोस्त वाले सम्बन्ध को दर्शाता है. इस केयर किस भी कहते हैं. इस किस के माध्यम से दो व्यक्ति यह प्रदर्शित करते हैं कि भले ही वे पति पत्नी न हो लेकिन वो एक दूसरे के निजी स्पेस में कदम रख सकते हैं. - बटरफ्लाई या तितली चुम्बन:
इस प्रकार के किस में एक व्यक्ति अपनी पलकों को दूसरे व्यक्ति के गालों या आँखों से छुआता है. यह एक नज़ाकत भरा स्पर्श है जो एक के दूसरे के प्रति गहरे प्यार को जताता है. - फोरहेड किस :
यह दो लोगों के बीच परवाह के अहसास को जताता है. यह एक प्रकार का यूनिवर्सल चुम्बन है जो हर प्रकार के नज़दीकी रिश्ते में स्वीकार्य है. मां अपने बेटे को, बाप अपनी बेटी को, दोस्त दोस्त को यानी कि कोई भी व्यक्ति जब दूसरे को आत्मीय ढंग से यह जताना चाहता है कि वह उसकी परवाह करता है, उस व्यक्ति को माथे पर चूम सकता है. इस किस को अक्सर पैरेंटल किस भी कहा जाता है. - गाल चुम्बन:
गाल पर चुम्बन भी एक प्रकार का सांस्कृतिक चुम्बन है जो हर उस रिश्ते में स्वीकार्य है जिसमे एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को छूने का अधिकार रखता है, चाहे वह पति पत्नी हों, प्रेमी प्रेमिका हों, दोस्त हों, मां बेटा हो. कई संस्कृतियों ( कल्चर्स) में यह एक दूसरे से मिलने पर हाथ मिलाने जितना तक सामान्य माना जाता है. चुम्बन का समय इस बात पर निर्भर करता है कि आपके बीच का सम्बन्ध क्या है. अक्सर पति पत्नी और प्रेमी प्रेमिका एक दूसरे को लम्बे वक़्त तक के लिए गाल पर चूमते हैं जबकि बाक़ी अन्य रिश्तों में यह बहुत कम समय के लिए यहाँ तक कि क्षणिक भी हो सकता है. - एकल होंठ चुम्बन:
एकल होंठ चुम्बन में सिर्फ एक होंठ का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें एक व्यक्ति पैसिव होता है जिसका होंठ चूसा जाता है जबकि वह व्यक्ति ऐक्टिव पार्टनर होता है जो साथी का होंठ चूम रहा होता है. इसमें एक ऐक्टिव पार्टनर पैसिव पार्टनर के होंठ को इस तरह हलके हलके और हौले हौले चूसता है जैसे होंठों से दबाव डालकर रस निचोड़ा जा रहा हो. - स्पाइडरमैन किस:
स्पाइडरमैन फिल्मों से प्रेरित यह एक प्रकार का सिक्स्टी नाइन किस है. इस चुम्बन में दोनों साथियों के मुंह विपरीत दिशा में होते हैं जैसे स्पाइडरमैन उल्टा लटकता है और उसकी प्रेमिका सीधी खड़ी होती है और दोनों एक दूसरे का चुम्बन लेते हैं. - बाइट किस:
जब एक साथी अपने दूसरे साथी के होंठों पर हल्का सा निबल यानि काटने का अहसास देता है तो यह बाइट किस कहलाता है. यह प्यार के एक अलग ही शेड को दिखाता है. एक साथी को दूसरे पर जब बेपनाह प्यार आता हुआ होता है और वह अपने साथी का ध्यान अपनी तरफ तो खींचना चाहता है परन्तु उसे डिस्टर्ब भी नहीं करना चाहता है तो बाइट किस के ज़रिये अपने दिल की बात अपने साथी को समझाने की कोशिश करता है. - गर्दन किस:
गर्दन पर चुंबन बेहद आत्मीय पलों में किया जाता है और यह काम भावना को जताता है. - लिज़ार्ड किस:
यह एक प्रकार का खिलंदड़ी भरा चुंबन है. इसमें होंठों का इस्तेमाल नहीं किया जाता है, बल्कि दोनों व्यक्ति जीभ निकालकर एक दूसरे की जीभ को जीभ से ही चूमते है. यह हल्के पलों का अहसास दिलाता है और दर्शाता है कि प्यार में खेल भी ज़रूरी है. - इअरलोब किस : गर्दन पर चुंबन की तरह ही इअरलोब किस भी साथी को आत्मीय पलों के लिए बुलाने का संकेत होता है और बेहद जोश और उत्कट भावना को दर्शाता है.

कुल मिलकर चुम्बनों की दुनिया विविध है और अलग अलग चुंबन प्यार, अपनेपन और इच्छा को अलग अलग ढंग से जताने के सशक्त माध्यम हैं. कैज़ुअल ड्राई किस से लेकर जोशीले फ्रेंच चुंबन तक और माथे के चुंबन से लेकर एस्किमो किस तक हर चुंबन संबंधों के अलग अलग रंगों को कैनवास पर अलग अलग और प्रभावी ढंग से उकेरते हैं.