यूं तो साज सज्जा को परंपरागत रूप से महिलाओं से सम्बंधित माना जाता रहा है लेकिन पोस्ट मॉडर्न वर्ल्ड (द्वितीय विश्व युद्ध के बाद की दुनिया यानी 1945 से लेकर अब तक का समय ) में पुरुष भी काफी फैशन कॉन्शस हो गए हैं. मिस्टर वर्ल्ड जैसे ब्यूटी कॉम्पिटिशंस इस बात का उदहारण है. बात पुरुष फैशन की हो तो बालों को बिलकुल भी नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता है. जहां महिलाओं के लिए सिर्फ सर के बाल मत्त्वपूर्ण होते हैं, वहीं पुरुषों के लिए न सिर्फ सर के बालों का स्टाइल मायने रखता है बल्कि चूँकि पुरुष शरीर पर लगभग सब ही जगह बाल होते हैं इसलिए शरीर के हर भाग के बाल फैशन के हिसाब से मायने रखते हैं. हाल के दिनों में सर के बालों को छोड़ दिया जाय तो पुरुष अपने पूरे शरीर को बालरहित ही रखना पसंद करते हैं. जनन अंगों के आसपास उगने वाले बाल जिन्हें प्यूबिक हेयर कहते हैं को पूरी तरह से साफ़ रखना न सिर्फ फैशन के हिसाब से ख़ास है बल्कि शारीरिक सफाई की दृष्टि से भी महत्त्वपूर्ण है. जनन अंगों के बालों को पूरी तरह से हटाने की बात हो तो इसके कई तरीके प्रचलन में है जैसे हेयर रिमूवल क्रीम और रेज़र शेविंग आदि. हेयर रिमूवल क्रीम को डिपिलेटरी क्रीम भी कहा जाता है. यहां यह भी ज्ञातव्य हो कि शेविंग क्रीम और हेयर रिमूवल क्रीम दो अलग अलग चीज़े हैं भले ही दोनों का इतेमाल बालों को हटाने के लिए किया जाता है.
इस वीडियो में हम पुरुषों के जनन अंगों की सफाई के लिए इस्तेमाल की जाने वाली हेयर रिमूवल क्रीमों के बारे में विस्तार से जानेंगे और साथ ही हेयर रिमूवल क्रीम के 5 बड़े ब्रांड का विश्लेषण करेंगे.

सबसे पहले जानते हैं कि हेयर रिमूवल क्रीम जनन अंगों के बालों को साफ़ करने के बाकी तरीकों से किस प्रकार से बेहतर है –
सुविधाजनक और दक्ष तरीका
हेयर रिमूवल क्रीम जनन अंगों के बालों को हटाने का एक बेहद सुविधाजनक तरीका है. इसमें न कटने-फटने की चिंता रहती है और न ही किसी अतिरिक्त सावधानी की. हेयर रिमूवल क्रीम को लगाना बेहद आसान होता है. क्रीम के केमिकल बालों के प्रोटीन को तोड़कर बालों को कमज़ोर कर देते हैं और फिर बालों को पानी की मदद से साफ़ कर दिया जाता है. हेयर रिमूवल क्रीम बहुत दक्षतापूर्वक बालों को साफ कर देती हैं.
दर्द रहित उपाय
हेयर रिमूवल क्रीम इसलिए भी जनन अंगों के बालों को साफ़ करने के लिए इस्तेमाल की जाती हैं कि इस तरीके से बालों को हटाने में किसी तरह का दर्द नहीं होता है. वैक्सिंग के विपरीत हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल पूरी तरह से दर्दरहित होता है.
स्मूथ रिज़ल्ट
हेयर रिमूवल क्रीम से जनन अंगों के बाल पूरी तरह से हट जाते हैं और पूरी तरह से बालरहित त्वचा निकल आती है. इसलिए ये उन पुरुषों के लिए अच्छा सोल्यूशन है जो बिना दर्द के बालों को पूरी तरह से हटा देना चाहते हैं.
शरीर के सभी भागों पर सामान रूप से प्रभावकारी
हेयर रिमूवल क्रीम जनन अंगों के अतिरिक्त शरीर के अन्य हिस्सों के बालों को हटाने के लिए भी प्रभावकारी ढंग से इस्तेमाल की जा सकती है. सीने के बाल, टांगों के बाल और बगलों के बाल हटाने के लिए भी हेयर रिमूवल क्रीम इस्तेमाल की जा सकती हैं. इस तरह से जनन अंगों के बालों को हटाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली हेयर रिमूवल क्रीम ऑल-इन-वन ग्रूमिंग सोल्यूशन की तरह काम करती हैं.
आइये अब जानते हैं हेयर रिमूवल क्रीम के पांच टॉप ब्रांड्स के बारे में जो खासतौर से पुरुषों के जनन अंगों के बालों को हटाने के लिए इस्तेमाल किये जाते हैं-
नैड्’स पुरुष हेयर रिमूवल क्रीम
( Nad’s for Men Hair Removal )

नैड्’स पुरुषों के लिए हेयर रिमूवल क्रीम बनाने वाला एक जाना-माना नाम है. नैड्’स की क्रीम खास तौर से पुरुषों के रूखे बालों के लिए डिज़ाइन की गयी है. नैड्’स क्रीम ऐलो वेरा जैसे प्राकृतिक घटकों से बनी होती है जो जनन अंगों की सेंसिटिव स्किन के लिए एकदम उपयुक्त रहती है. नैड्’स क्रीम बहुत ही प्रभावकारी ढंग से बिना रेज़र ब्लेड के जनन अंगों के बालों की सफाई करती है
वीट पुरुष हेयर रिमूवल क्रीम
(Veet Men Hair Removal Cream)

वीट ने पुरुषों के लिए हेयर रिमूवल क्रीम की एक डेडिकेटिड लाइन तैयार की है. वीट हेयर रिमूवल क्रीम छोटे बालों को भी प्रभावकारी तरीके से हटा देती है जिस वजह से यह नियमित हेयर-रिमूवल के लिए भी इस्तेमाल की जा सकती है. वीट हेयर रिमूवल क्रीम त्वचा को बिना नुकसान पहुंचाए बहुत ही प्रभावकारी तरीके से बालों को साफ़ कर देती है.
नेयर पुरुष हेयर रिमूवल क्रीम
(Nair Men Hair Removal Body Cream)

नेयर हेयर रिमूवल क्रीम भी पुरुषों के ग्रूमिंग प्रोडक्ट की मार्कीट में एक ख़ास मकाम रखती है. नेयर का नाम खास तौर से इसलिए जाना जाता है कि इससे लम्बे समय तक अनचाहे बालों से छुटकारा मिल जाता है.
मैजिक शेव पाउडर गोल्ड
(Magic Shave Powder Gold)

मैजिक शैव एक पॉपुलर ब्रांड है जो बालों की सफाई (हेयर रिमूवल ) के लिए एक यूनिक फॉर्मूले के साथ आता है. यह पाउडर के रूप में आता है जो पानी के साथ मिलाकर एक पेस्ट बना लेता है जिसे शरीर के उस हिस्से पर लगाया जाता है जिसके बाल हटाने होते हैं.
बोल्ड केयर हेयर रिमूवल क्रीम (Bold Care Hair Removal Cream For Men)

बोल्ड केयर पुरुषों के ग्रूमिंग प्रोडक्ट्स के ब्रांड्स में एक प्रतिष्ठित ब्रांड है. इसकी हेयर रिमूवल क्रीम भी पुरुषों के लिए खास तौर से बनायी गयी है और पुरुषों के जनन अंगों के रूखे बालों के लिए एक स्मूथ शेविंग प्रदान करती है.
चलते चलते हम आपको हेयर रिमूवल क्रीम के इस्तेमाल से सम्बंधित कुछ सावधानियां भी बता देते हैं.
पैच टेस्ट
जब आप कोई हेयर रिमूवल क्रीम पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसे त्वचा के एक छोटे से हिस्से में लगाकर पहले एलर्जी आदि लक्षणों की जांच कर लेनी चाहिए.
उपयोग के लिए दिशानिर्देशों का पालन करना
हर क्रीम दिशानिर्देशों के साथ आती है. उन दिशानिर्देशों को ध्यान से पढ़कर उनके अनुसार ही क्रीम का उपयोग करना चाहिए.
त्वचा की सफाई
जिस भाग पर क्रीम का उपयोग किया जाना है, उस भाग की अच्छे से सफाई कर लेनी चाहिए ताकि क्रीम अच्छे से अपना काम कर सके.
समय का ध्यान रखें
क्रीम को त्वचा पर केवल उतने समय के लिए ही लगाकर रखना चाहिए जितना समय क्रीम के दिशा निर्देशों के अनुसार बताया गया है. निर्दिष्ट समय से कम समय तक लगाने से क्रीम अच्छे से बालों को साफ़ नहीं कर पाएगी वहीं आवश्यकता से अधिक समय तक लगाकर रखने से क्रीम त्वचा को हानि पहुंचा सकती है.
पोस्ट-एप्लिकेशन केयर
क्रीम के इस्तेमाल के बाद त्वचा पर मोइश्चुराइजर या हाइड्रेटिंग एजेंट का इस्तेमाल त्वचा के लिए अच्छा रहता है.
कुल मिलाकर पुरुषों के जनन अंगों के बाल हटाने के लिए हेयर रिमूवल क्रीम एक कारगर और दर्दरहित उपाय है. पुरुष हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए ज़्यादा से ज़्यादा कर रहे हैं, यह इस बात का प्रमाण है कि बाजार में खास तौर से पुरुषों के लिए बनाई गयी हेयर रिमूवल क्रीम की बाढ़ सी आ गयी है. बेहतर परिणाम पाने के लिए अपने लिए हेयर रिमूवल क्रीम का चुनाव करते समय बताये गए निर्देशों का ध्यान अवश्य रखें.