Skin Care

वैक्सिंग के बारे में आप जानते ही होंगे गाइस, स्किन से वैक्स की मदद से अनचाहे बालों को निकालना ही वैक्सिंग कहलाता है। फैशन के बढ़ते चलन में हम सभी अपने आपको सुन्दर और presentable दिखाने पर काफी ज़ोर देते हैं ऐसे में वैक्सिंग कराकर शरीर से अनचाहे बालों को निकालना महिलाओं के लिए एक necessity जैसा हो गया है और लड़कियां ही क्यों आजकल तो लड़कों का वैक्सिंग कराना भी काफी trend में है। वैक्सिंग के द्वारा स्किन दिखने में तो सुंदर व मुलायम होती ही है, साथ ही स्किन की टैनिंग, कालापन आदि भी दूर हो जाता है और महिलाओं के आत्म विश्वास में वृद्धि होती है। वैक्सिंग मोस्टली गर्ल्स पार्लर में प्रोफेशनल्स के द्वारा ही कराती थी, लेकिन अब क्योंकि ये काफी common बात हो गयी है तो अब घर बैठे भी वैक्सिंग की जाने लगी है। और आप घर पर वैक्सिंग करने वाले हैं तो बहुत ज़रूरी है आपके लिए यह जानना कि किस तरह वैक्सिंग की जाए जिससे किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम या साइड इफ़ेक्ट का सामना न करना पड़े। तो फ्रेंड्स, आजके आर्टिकल में हम यही जानने वाले हैं कि वैक्सिंग करने का सही तरीका क्या हैं और उस समय आपको क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिए-

वैक्स के प्रकार

चलिए सबसे पहले जानेंगे वैक्स कितने प्रकार के होते हैं-

Hot wax

जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है, इस वैक्स को स्किन पर अप्लाई करने से पहले हल्का गरम करना होता है और फिर स्किन पर अप्लाई करके उसके ऊपर स्ट्रिप लगायी जाती है और उसके बाद उस स्ट्रिप को खींचकर उखाड़ दिया जाता है।

Cold wax

इस प्रकार के वैक्स को अप्लाई करने से पहले गरम करने का झंझट नहीं होता, बॉक्स से आप सीधे वैक्स निकलकर spatula की सहायता से लगा सकते है और फिर strip की मदद से बालों को रिमूव कर सकते हैं।

Hard wax

हार्ड वैक्स को करने में समय भी कम लगता है और स्ट्रिप की भी आवश्यकता नहीं होती है। वैक्स को हल्का गरम करके उसको स्किन पर अप्लाई किया जाता है, कुछ सेकण्ड्स सूखने दिया जाता है और उसके बाद वैक्स की लेयर को रिमूव कर लिया जाता है।

Soft wax

इसको आप गरम या ठंडे दोनों तरीकों से अप्लाई कर सकते हो, स्किन पर अप्लाई करने के बाद किसी कॉटन के कपड़े या पेपर स्ट्रिप से प्रभावित बॉडी पार्ट को कवर किया जाता है और उसके बाद कुछ सेकंड के बाद उस स्ट्रिप या कपडे को हटा लिया जाता है।

Chocolate wax

मार्किट में चॉकलेट वैक्स भी उपलब्ध है जिसे prepare करने में चॉकलेट main इंग्रेडिएंट होता है, इसे अप्लाई करने के लिए भी आप हल्का गरम करलें। और स्किन के जिस हिस्से पर लगाना है, लगाकर स्ट्रिप की सहायता से unwanted hair को आप आसानी से रिमूव कर सकते हैं।

Sugar wax

शुगर वैक्स को आप घर पर भी बना सकते हो, इसमें चीनी मुख्य इंग्रेडिएंट होता है और नींबू का रस और पानी के मिक्सचर से आप इस वैक्स को prepare कर सकते हैं, साथ ही मार्किट में readymade sugar wax भी अवेलेबल होता है। इसे अप्लाई करने का तरीका बाकी waxes जैसा ही होता है।

वैक्सिंग के फायदे -Benefits of Waxing

  • वैक्सिंग करने से हाथ पैर, फेस, अंडर आर्म्स या बॉडी के किसी भी हिस्से से अनचाहे बालों को आसानी से रिमूव किया जा सकता है और इससे किसी प्रकार के कट लगने या एलर्जी होने की संभावना भी कम रहती है जैसा कि हेयर रिमूवल क्रीम या रेजर के इस्तेमाल से रहती है।
  • वैक्सिंग करने से बाल जड़ से निकल जाते हैं और इसी वजह से बाल दोबारा जल्दी नहीं निकलते हैं साथ ही regular waxing करने से धीरे धीरे बालों की ग्रोथ कम होने लगती है।
  • वैक्सिंग कराने से त्वचा सुन्दर, मुलायम और साफ़ हो जाती है।
  • वैक्सिंग से त्वचा की डेड स्किन सेल्स निकल जाती है और काफी हद तक ये टैनिंग के इफ़ेक्ट को भी कम करती है।
  • एक बड़ा फायदा यह भी है की वैक्सिंग से त्वचा खूबसूरत हो जाती है और महिलाएं ज़्यादा confident महसूस करती हैं।

वैक्सिंग करने का सही तरीका- Waxing Karne ka Tarika

वैक्सिंग को अगर सही ढंग से न किया जाए तो स्किन एलर्जी, दाने, लाल भूरे चकत्ते बनना आदि problems हो सकती हैं, तो चलिए जानते हैं वैक्सिंग कराने का सही तरीका-

  • सबसे पहले स्किन को साबुन से अच्छी तरह से धोएं, जिससे स्किन की गंदगी, पसीना, धूल मिट्टी आदि निकल जाये। ध्यान रखें कि वैक्सिंग से पहले स्किन में बिलकुल भी नमी नहीं होनी चाहिए, इसलिए वैक्सिंग कराने से पहले स्किन पर क्रीम, oil या कोई मॉइस्चराइजर न लगाएं बल्कि स्किन को धोकर पोंछकर पाउडर लगाएं इससे स्किन ड्राई रहेगी, क्योंकि वैक्सिंग के समय स्किन ड्राई ही चाहिए होती है।
  • उसके बाद एक बर्तन में थोड़ा पानी गरम करें और उसमे वैक्स का बॉक्स रखें जिससे वैक्स हल्का गरम हो जाये और एक बात का ध्यान रखें कि वैक्स के अंदर पानी नहीं जाना चाहिए।
  • उसके बाद एक spatula की हेल्प से वैक्स को स्किन पर लगाएं और फिर उसके ऊपर स्ट्रिप लगाएं स्ट्रिप को अच्छे से सेट करें, और फिर बालों की ग्रोथ के विपरीत दिशा में झटके से खींचकर निकालें।
  • इस तरह आप जिस हिस्से में चाहेंगे, वहां के unwanted hair रिमूव हो जायँगे।
  • वैक्स कराने के बाद स्किन पर आइस पैक या मॉइस्चराइजर अप्लाई करें, ये स्किन को सूथिंग इफ़ेक्ट प्रदान करेगा।

वैक्सिंग कराते समय ध्यान रखें योग्य बातें

  • वैक्स को हमेशा बालों को ग्रोथ की दिशा में लगाना चाहिए और स्ट्रिप को हमेशा बालों की ग्रोथ के opposite direction में खींचकर निकलना चाहिए।
  • वैक्सिंग स्ट्रिप को एक बार में ही झटके से pull करना चाहिए नहीं तो प्रभावित हिस्से पर लाल चकत्ते बनने का डर रहता है।
  • जैसा की ऊपर बताया गया है वैक्स कराने से पहले स्किन पर किसी भी प्रकार की क्रीम या मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि वैक्सिंग के लिए स्किन का ड्राई रहना ज़रूरी होता है।
  • हॉट वैक्स करने के लिए वैक्स को हल्का गर्म करें, तेज़ गरम करने से skin rashes या त्वचा में जलन हो सकती है।
  • sensitive areas की वैक्सिंग करते समय ज़्यादा सावधानी बरतें जैसे बिकिनी एरिया की वैक्सिंग करते समय उस हिस्से को पहले किसी अच्छे एंटी सेप्टिक से साफ़ करना चाहिए और उसके बाद वहाँ वैक्स की thick layer अप्लाई करें, कुछ सेकण्ड्स के बाद वैक्स की लेयर को एक कार्नर से पकड़र रिमूव कर दें।
  • संवेदनशील अंगों जैसे upper lips, bikini area आदि हिस्सों में वैक्स को लगाने के बाद स्ट्रिप का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, जैसे अभी ऊपर बताया गया है वैक्स की thick layer लगाकर उसे ही pull करने से बाल निकल जाते हैं।
  • अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है और आपको किसी स्पेशल occassion पर वैक्सिंग करानी है तो दो दिन पहले करालें, जिससे अगर आपको rashes, रेडनेस आदि की प्रॉब्लम होगी तो वो नार्मल हो पाए।
  • वैक्स के बॉक्स पर एक्सपायरी डेट ज़रूर चेक करें और दिए गए निर्देशों का पालन करें।
  • एक बार एक स्ट्रिप को उसे करने के बाद दोबारा उसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
  • वैक्सिंग कराने के बाद स्किन में हो रही irritation को कम करने के लिए बर्फ या कोई मॉइस्चराइजर लगाना चाहिए, ऐसा करने से स्किन में राहत महसूस होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Post comment